टोंक : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, एक गाड़ी से पकड़ा गया 84 किलो डोडा चूरा

By: Ankur Thu, 15 Apr 2021 1:33:32

टोंक : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, एक गाड़ी से पकड़ा गया 84 किलो डोडा चूरा

बुधवार को टोंक में दूनी पुलिस ने कारवाई करते हुए 84 किलो डोडा चूरा एक कार से बरामद किया हैं। मुखबिर कि सूचन पर कार्विया करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की और पोल्याडा पुलिस चौकी के पास NH-52 पर स्विफ्ट कार को जब्त कर उसमें यह नशीला प्रदार्थ बरामद किया। साथ ही पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूनी थाना प्रभारी नारसिंह मीणा ने बताया कि सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी कि फोरलेन से डोडा पोस्त से भरी कार जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी नाहर सिंह मीणा ने मय जाप्ता के फोरलेन पर नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध कार को रुकवाकर उसमें सवार पंजाब के पटियाला जिले के समाना थाना क्षेत्र के मरोड़ी निवासी जसविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह सिख और सुखविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह से पूछताछ की। पूछने पर वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर कार की तलाशी ली तो उसमें बोरे में भरा 84 किलो अवैध डोडा चूरा मिला। उसे बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: 24 घंटे में 6,200 नए मरीज मिले, 29 की मौत; जयपुर में सबसे ज्यादा 1,325

# जोधपुर : उड़ी MDM अस्पताल में 200 लोगों के मौत की अफवाह, पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

# उदयपुर : बेलगाम होता जा रहा कोरोना, आज सामने आए इतिहास में एक दिन के सबसे ज्यादा मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com